Ravi Shastri trolled on social media after 5th test match has been cancelled | वनइंडिया हिंदी

2021-09-10 135


The fifth and final test match of the five-Test series between India and England has been decided to be canceled after the corona case came to light in the Indian team, the fifth Test match was to be played at Old Trafford, Manchester, the assessment match. Running just a day before the start, Team India's head coach Ravi Shastri has started trolling on social media, know what is the whole matter.




भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच भारतीय टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद रद्द करने का फैसला लिय गया है, पांचवा टेस्ट मैच मैनचेटेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था, इस बात आकलन मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही चल रहा था, टीम इंडिया के सहायक फीजियो योगेश परमार कोविड 19 से संक्रमित पाए गए थे, हालांकि मैच के दिन यानि की 10 सितंबर को इस बात की पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर दी, सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा था, सीरीज के रद्द होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे है, जानिए पूरा मामला क्या है।

#IndvsEng #5thTest #RaviShastri